विमुक्त घुमंतु जाति एवं समाज के सभी वर्गों के व्यक्तियों के लिए कैम्प का आयोजन

49

इन्द्री/करनाल विजय काम्बोज। अतिरिक्त उपायुक्त करनाल डॉ. वैशाली शर्मा के मार्गदर्शन में बुधवार को गांव भादसो (इन्द्री) के ग्राम सचिवालय में विमुक्त घुमंतु जाति एवं समाज के सभी वर्गों के व्यक्तियों के लिए कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप में योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक 80 व्यक्तियों से आवेदन पत्र प्राप्त हुए। यह जानकारी जिला कल्याण अधिकारी कृष्णा भारद्वाज ने दी।
उन्होंने बताया कि कैंप में जिला कल्याण विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास, निर्वाचन विभाग, परिवार पहचान पत्र, क्रिड विभाग ने अपने विभागों की स्कीम व योजनाओं की उपस्थित व्यक्तियों को जानकारी दी। इस कार्यक्रम में दल सिंह मल्ला, एडवाईजर, डी0एन0टी0 बोर्ड, बलबीर सिंह, सदस्य, डीएनटी बोर्ड एवं गुरनाम सिंह, सरपंच तथा अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिसमें उपस्थित व्यक्तियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी स्कीमों के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि यह कैंप 30 नवंबर को भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आह्वान किया कि अधिक से अधिक लोग शिविर में पहुंचकर सरकार की योजनाओं का लाभ लें। उशिविर के माध्यम से घुमंतु जाति से संबंधित परिवारों के आधार कार्ड, वोटर कार्ड तथा परिवार पहचान पत्र से संबंधित त्रुटियों को ठीक करवाया जाएगा और इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं बारे विस्तृत जानकारी दी जाएगी। सरकार की योजनाओं के लिए पात्र परिवारों के आवेदन करवाने भी सुनिश्चित किए जाएंगे ताकि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।