बाबैन: बाबैन मेें भाजपा के कार्यकत्र्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया और इस मौके पर भाजपा के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने मुख्यरूप से शिरक्त की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के मंडल प्रधान जस्सी हमीदपुर ने की। इस मौके पर सुमन सैनी ने कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के सभी कार्यकत्र्ता कार्यालय से चुनाव सामग्री लेकर हर गांव में जाकर डोर टू डोर भाजपा की जनकल्याणाकारी नीतियों का प्रचार करके नायब सैनी के पक्ष में वोट की अपील करे। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो नरेंद्र मोदी जो सबका साथ सबका विकास करने वाली सरकार व स्वच्छ छवि की सरकार, ऐसी सरकार जिस पर भ्रष्टाचार का कोई दाग न हो, ऐसे ईमानदार प्रधानमंत्री जिन्होंने देश के विकास के लिए 24 में से 20 घंटे प्रतिदिन देश सेवा की हो। उन्होंने कहा कि भाजपा के चुनाव प्रचार का देखते हुए विपक्षियों में बौखलाहट हो रही है और विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी की लहर से डरा हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों से आम आदमी का जीवन सरल व सुखी बना है। योजनाओं से आम आदमी को लाभ मिल रहा है। आयुष्मान भारत योजना में पांच लाख रूपये वार्षिक स्वास्थ्य लाभ, जनधन योजना खाते में सीधा पैसा पहुंच रहा है, बुढापा पैंशन, उज्जवला योजना, उजाला योजना के लिए घर बैठे आवेदन की सुविधा मिली है। देश की सुरक्षा के साथ-साथ खेतों में उत्पादन बढाकर एमएसपी पर फसलों की खरीद व खाद में सब्सिडी देकर किसान को मजबूत बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर जिला परिषद के चेयरमैन कवंलजीत कौर, विधानसभा संयोजक सुरेश कश्यप, बाबैन मंडल प्रधान जस्सी हमीदपुर, बाबैन के सरपंच संजीव सिंगला गोल्डी, नैब सिंह पटाकमाजरा, कौशल सैनी, विनोद सिंगला, जितेंद्र गर्ग, विकास शर्मा, डिम्पल सैनी, सतबीर मंगौली, नैब ईशरहेड़ी, पूर्व जिला परिषद सदस्य रीना सैनी, पूर्व सरपंच सूर्या सैनी, गुरमीत कलालमाजरा, जरनैल सिंह, भीम सिंह बेरथला, रिकंू कश्यप, पूर्व चेयरमैन जिले सिंह, चमनलाल, परमजीत कश्यप, चन्द्रकांता व अन्य भाजपा कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।