शाहाबाद मारकंडा, 10 दिसम्बर (सुरजीत शिवालिक): कांगे्रस नेता प्रेम हिंगाखेड़ी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की बढ़ती लोकप्रियता से प्रदेश में विरोधी पस्त हो चुके है। उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा आज जहां युवाओं की पहली पसंद बन चुके है वहीं उनके सौम्य स्वभाव के लोग मुरीद हो रहे है। प्रेम ने देर सायं शाहाबाद स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दीपेंद्र हुड्डा के छोटे से कार्यक्रम में भी लगी लोगों की अपार भीड़ इस बात का स्पष्ट संदेश देती है कि प्रदेश में आने वाला समय कांगे्रस पार्टी का है और एक बार फिर भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश की कमान संभालेगें। भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा पर तंज कसते हुए प्रेम हिंगाखेड़ी ने कहा कि पिछले अनेक वर्षो से जनता त्राहि-त्राहि कर रही थी लेकिन तब सरकार ने लोगों की एक नहीं सुनी और अब जब चुनाव नजदीक आ रहे है तो लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए भाजपा नेता ढोंग कर रहे है। लेकिन अब प्रदेश की जनता सब समझ चुकी है और जनता चुनावों में वोट की चोट से अपने ऊपर किए गए अत्याचारों का बदला लेगी।