संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल ने दीवाली मेले आयोजित कर मचाई धूम
लाडवा, 8 नवम्बर(नरेश गर्ग): लाडवा के संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल में दीवाली मेला धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री डा. पवन सैनी ने शिरकत की।
स्कूल की प्राचार्या अमरजीत कौर संधू ने बताया कि स्कूल में दीवाली मेला आयोजित कर स्कूल ने एक बड़ी पहल की है, क्योंकि आज तक लाडवा में किसी भी शिक्षण संस्थान में इस तरह के मेले का आयोजन कभी नहीं किया गया। मेले का शुभारंभ स्कूल चेयरमैन डा. वरयाम सिंह ने किया। उन्होंने संत निश्चल सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। मुख्यातिथि डा. पवन सैनी ने स्कूल के छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुति चंद्रयान व त्र20 की जमकर सराहना की त्र20 प्रस्तुति में उन्होंने विभिन्न देशों के बने प्रतिनिधि के रूप में छात्रों से बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें कई स्कूलों में जाने का अवसर प्राप्त हुआ है लेकिन स्कूल में बतौर मुख्यातिथि आना उनके लिए सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि संस्कार सहित शिक्षा देने वाला स्कूल ही प्रगति पथ पर आगे बढ़ता है और संत निश्चल सिंह स्कूल इस दिशा में अपने कर्तव्य का सही निर्वाह कर रहा है।
इस दीवाली मेले पर लकी ड्रा भी निकाले गए। जिसमें विजेताओं को एलईडी, वाशिंग मशीन, हेयर ड्रायर, ओवन, प्रेस व अन्य पुरस्कार दिये गए। छात्रों ने नवदुर्गा प्रस्तुति दी। जिसमें दुर्गा मां के नौ स्वरूपों को दिखाया गया। इस मेले में भिन्न गेम्स का आयोजन किया गया, लकी पोर्ट, ड्रॉपिंग कॉइन, हुपला, तम्बोला में भाग लेते हुए अभिभावक व छात्र नजर आए। उन्होंने इन प्रतियोगिताओं में पुरस्कार भी जीते। स्टडी अंपायर इमीग्रेशन सेंटर भी आकर्षण का केन्द्र रहा। जिसने विदेश जाने वाले छात्र व छात्राओं को नि:शुल्क कूपन बांटे। अभिभावकों का हूजूम, छात्र व छात्राओं की प्रस्तुति गणेश वंदना, रामायण ,व कव्वाली पर मंत्रमुग्ध नजर आए तो अंतिम प्रस्तुति भांगड़ा ने इस कदर समा बांधा कि हर किसी के कदम थिरकते नजर आए । स्कूल की पूर्व छात्रा दिलप्रीत कौर जिसका एल्बम चार दिन हाल ही में रिलीज हुआ था, उसे भी प्रमोट किया गया। मौके पर डा. रनमीत बत्रा, अंकित पंजेटा, राजेन्द्र चावला, सरबजीत गूगलानी, तविश् बत्रा, देवीदास, अमित, प्रो. रोशन लाल गोयल, मेघराज सैनी, अश्विनी चोपड़ा, लखविन्द्र सिंह, संजय शर्मा आदि मौजूद थे।