कब्जे से एक देशी पिस्तौल 315 बोर, एक रौंद 315 बोर बरामद की गई।
करनाल|| जिला पुलिस करनाल की स्पेशल यूनिट असंध की टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना के आधार पर असंध रोड नजदीक गांव रतक से आरोपी… *वीरेंद्र उर्फ लाडी पुत्र गुरमुख सिंह निवासी असंध, करनाल को गिरफ्तार किया गया।*
इस संबंध में मुख्य सिपाही अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत थाना असंध में मामला दर्ज किया गया। मामले मे आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के संबंध में अग्रिम अनुसंधान जारी है।