आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर और एक जिंदा रौंद किया गया बरामद
करनाल विजय काम्बोज ||
जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल कार्यकाल में अवैध हथियार रखने वालों की धर पकड़ लगातार जारी है। इसी क्रम में इंचार्ज एसआई ऋषिपाल स्पेशल स्टाफ असंध के कुशल नेतृत्व में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर आरोपी जयकरण पुत्र इंद्रजीत वासी वार्ड नंबर 4 खेड़े वाली गली, असंध हाल जगदीशपुरा थाना सदर कैथल* को कस्बा असंध से मोटरसाइकिल पर जाते हुए काबू कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक देसी अवैध पिस्तौल 32 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में सशस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा नंबर 832 दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश में एएसआई सतीश स्पेशल स्टाफ असंध की अध्यक्षता में पूछताछ में पाया गया की आरोपी जयकरण यह असला अपने किसी दोस्त जोकि फिलहाल जेल में है, से ₹40000 में असंध के किसी व्यक्ति के साथ पुराने झगड़े में रंजिश को निकालने के लिए लेकर आया था। स्पेशल स्टाफ असंध की टीम द्वारा आरोपी जयकरण को वारदात को अंजाम देने से पहले ही काबू कर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पाया गया कि आरोपी के खिलाफ थाना असंध में पहले भी लड़ाई झगड़े के करीब दो मामले दर्ज हैं। आरोपी को आज पेश न्यायालय कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।