वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

2
कब्जे से चोरी सुधा चार मोटरसाइकिल की बरामद
करनाल विजय  काम्बोज || बीती शाम जिला पुलिस की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट स्टाफ की टीम द्वारा स्टाफ इंचार्ज निरीक्षक इंद्र सिंह की अध्यक्षता में आरोपी.. *रणजोद सिंह पुत्र निसाबर सिंह निवासी कस्बा बडौली शामली, उत्तर प्रदेश को चार चोरी सुधा मोटरसाइकिल सहित काबू किया गया।*
इस संबंध में स्टाफ इंचार्ज ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी द्वारा एक मोटरसाइकिल 2024 को निगदू, एक, जून 2025 को मेरठ चौक, दो मोटरसाइकल 27 जुलाई 2025 को शहर करनाल,व बल्ला,करनाल से मोटरसाइकिल चोरी कर घटना को अंजाम दिया गया था। व आरोपी पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। इस मामले में आज आरोपी को माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश कर जिला जेल भेजा गया।