मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

20
कब्जे से दो मोटरसाइकिल की बरामद
करनाल||     बीती शाम जिला पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्टॉफ़ की टीम के इंचार्ज निरीक्षक इंद्र सिंह की अध्यक्षता में विश्वसनीय सूचना के आधार पर नजदीक रावर रोड मधुबन, करनाल मैं नाकाबंदी करके आरोपी.. *विक्रम उर्फ विक्की पुत्र तुलीराम निवासी गांव रावर,करनाल को गिरफ्तार किया गया।* आरोपी के कब्जे से चोरी सुधा दो मोटरसाइकिल बरामद की गई।
इस संबंध में एंटी ऑटो थेफ्ट स्टॉफ़ के इंचार्ज ने बताया कि गहनता से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी द्वारा अप्रैल माह में सेक्टर 32-33 के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी कर घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी के दो मामले दर्ज हैं। इस मामले में आज आरोपी को माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश कर जिला जेल भेजा गया है।