कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल 32 बौर व 2 रौंद किए बरामद।
करनाल विजय काम्बोज |। जिला पुलिस की क्राइम यूनिट सीआईए-1 की टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना के आधार पर मुख्य सिपाही अमित कुमार की अध्यक्षता में नहीं अनाज मंडी, करनाल से आरोपी… *जॉनी पुत्र राजवीर सिंह निवासी मानपुरा बल्ला से एक अवैध देशी पिस्तौल 32 बौर व 2 रौंद सहित काबू किया गया।
इस संबंध में अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी यह अवैध देसी पिस्तौल गांव में पुरानी रंजिश के चलते अपने बचाव के लिए उत्तर प्रदेश से लेकर आया था। जिसे आज माननीय अदालत के सम्मुख पेश कर जिला जेल भेजा गया है।