कब्जे से 96 बोतल अवैध देसी शराब की बरामद
————————————————
करनाल विजय कांबोज ||
बीती शाम जिला पुलिस की क्राइम यूनिट सीआईए असंध की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक गोपाल सिंह की अध्यक्षता में कपड़ों डेरा मुनक, करनाल से आरोपी.. *सोनू पुत्र कर्मवीर निवासी गांव मुनक, करनाल को 96 बोतल अवैध देसी शराब मार्का मस्ती माल्टा सहित काबू किया गया।*
इस संबंध में अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि आरोपी जल्दी अमीर बनने के इरादे से अवैध देशी शराब की तस्करी करता था। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत थाना मुनक में मामला दर्ज किया गया। व आरोपी को आज माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश कर जिला जेल भेजा गया है।