चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाला एक आरोपी गिरफतार 

8
कब्जे से 51,020 रूपये व लूट में प्रयोग एक चाकू व एक मोटरसाइकिल की बरामद
करनाल विजय  काम्बोज |। करनाल पुलिस की सीआईए -1 टीम इंचार्ज निरीक्षक संदीप कुमार व सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना के आधार पर बड़ागांव रोड मुगल माजरा टी- पॉइंट से नाकाबंदी करके आरोपी.. *रवि पुत्र रामस्वरूप निवासी गांव नालीपार थाना कुंजपुरा, जिला करनाल को गिरफ्तार किया गया।* आरोपी के कब्जे से मौके पर 51,020 रुपए, लूट में प्रयोग किया गया एक चाकू व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
 आरोपी द्वारा दिनांक 30 जुलाई 2025 को डाकखाने के समीप दोपहर के समय चाकू की नोक पर महिला से बेग जिसमें कुछ नगदी थी,को छीनकर मौके से फरार हो गया। व आरोपी के खिलाफ पहले भी लड़ाई झगड़े के मामले दर्ज हैं। इस संबंध में आज आरोपी को जांच इकाई द्वारा माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।