करनाल विजय काम्बोज || मानव सेवा संघ के पवित्र प्रांगण में आज ओजल्या चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मानवीय सेवा में अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर कुल 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।रक्तदान शिविर के दौरान ओजल्या चैरिटेबल ट्रस्ट की पदाधिकारी शैलजा, मोनिका गर्ग, एन. डी. गोयल, अनिल ग्रोवर तथा पवन कुमार आदि ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान एक महादान है। इससे शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती, बल्कि नए रक्त का निर्माण होता है। हर स्वस्थ व्यक्ति तीन महीने के अंतराल में पुनः रक्तदान कर सकता है। इस शिविर में मानव सेवा संघ के संचालक स्वामी प्रेम मूर्ति जी ने स्वयं उपस्थित होकर रक्तदाताओं को आशीर्वाद प्रदान किया। उनके साथ डा. भगत राम खण्डवाल, एडवोकेट नागेश गुप्ता (सी.ए.), पूनम, एन. डी. गोयल, अनिल ग्रोवर, पवन कुमार और मोनिका गर्ग सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस मौके पर डा. भगत राम खण्डवाल ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल सेवा भावना का प्रतीक रहा, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि समय-समय पर रक्तदान कर हम किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं। ओजल्या ट्रस्ट और मानव सेवा संघ के इस पुनीत प्रयास की सभी उपस्थित लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।