धार्मिक आयोजनों से आपसी भाईचारा व श्रद्धा भाव बढ़ता है: संदीप गर्ग
लाडवा, 19 जनवरी(नरेश गर्ग): लाडवा के माता शाकुम्भरी देवी मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्य शुक्रवार को समाजसेवी एवं नेता संदीप गर्ग के कार्यालय पर 24 जनवरी दिन बुधवार को मंदिर में आयोजित होने वाली भजन संध्या में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करने के लिए उन्हें निमंत्रण पत्र देने पहुंचे।
समिति के प्रधान सुमित गर्ग ने बताया कि माता शाकुम्भरी जयंती 25 जनवरी को लाडवा-रादौर मार्ग पर गांव बन मोड के नजदीक माता शाकुम्भरी देवी मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाई जाएगी। जिसको लेकर 24 जनवरी बुधवार सांय सात बजे एक भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी एवं नेता संदीप गर्ग भजन संध्या का शुभारंभ करवाएंगे। जिसको लेकर निमंत्रण पत्र देने उनके कार्यालय पर पहुंचे थे और उन्होंने निमंत्रण दिया। उन्होंने बताया कि भजन संध्या में मुख्य रूप से विधि गर्ग, मित्र लाडला द्वारा भजनों का गुणगान किया जाएगा। वहीं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि यह बड़े ही सौभाग्य की बात है कि माता शाकुम्भरी जयंती को लेकर उन्हें मां भगवती की भजन संध्या में दीप प्रज्जवलित करने के लिए समिति ने उन्हें अवसर दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की आयोजन शहर में होते रहने चाहिए। इससे आपसी भाईचारा व श्रद्धा भाव बढ़ता है। मौके पर एसके गर्ग, संदीप गोयल, भगवान दास अरोड़ा, नरेश गर्ग, घनश्याम काम्बोज आदि मौजूद है।