इंद्री विधानसभा क्षेत्र के 220 पोलिंग बूथों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें अधिकारी: रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र पाल

8

 इंद्री विजय काम्बोज ।   एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र पाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न टीमें तैनात की गई हैं। इसी कड़ी में इंद्री विधानसभा क्षेत्रों के 220 पोलिंग बूथों पर सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए 15 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए हैं।

रिटर्निंग अधिकारी  सुरेंद्र पाल ने सेक्टर ऑफिसर को निर्देश दिए हैं वे समय रहते पोलिंग बूथों पर बिजली, पेयजल, शौचालय और दिव्यांगजनों के लिए रैंप आदि मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें ताकि मतदान के दौरान नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी सेक्टर ऑफिसर तुरंत प्रभाव से अपने अधीन आने वाले पोलिंग बूथों पर जाएं ताकि वास्तविक स्थिति के बारे में अभी से जानकारी हो जाए।

उन्होंने सभी सेक्टर ऑफिसर को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने पोलिंग बूथों पर जाएं और उनका रूट चार्ट तैयार करें । उन्होंने कहा कि मौके पर जाकर आने से पता चलेगा कि वहां पर मूलभूत सुविधाओं  की क्या स्थिति है।

उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथों पर सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ-साथ सभी सेक्टर ऑफिसर अन्य अधिकारियों की तरह उनको दिए गए पोलिंग बूथों के क्षेत्रों के गणमान्य व प्रबुद्ध लोगों से संपर्क करेंगे और चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने की अपील करेंगे।