निफा द्वारा समय समय पर ऐसे रक्तदान शिविरों का आयोजन होता रहता है-प्रदेशाध्यक्ष श्रवण शर्मा/ड़ा. सुरेन्द्र दत्त

निफा द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया

इन्द्री विजय काम्बोज ||
देश की विख्यात संस्था निफा( नैशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स) द्वारा आज शहीद ऊधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में महाविद्यालय की भूतपूर्व छात्र एसोसिएशन,एनसीसी, एनएसएस, यूथ क्लब और रेडक्रास शाखाओं का सराहनीय योगदान रहा।  सिविल ब्लड बैंक इंचार्ज डा.संजय वर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम ने रक्त एकत्रित करने में सहयोग किया। इस रक्तदान शिविर में महाविधालय के प्रोफ़ेसरों व छात्र छात्राओ ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या चंचल रानी ने कहा कि रक्तदान एक महान सेवा है, जो लोगों की जान बचाने में मददगार है। उन्होंने निफ़ा और महाविद्यालय की विभिन्न शाखाओं के इस आयोजन में योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को समाज सेवा में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। निफा प्रदेशाध्यक्ष श्रवण शर्मा व आजीवन सदस्य डा.सुरेंद्र दत्त ने रक्तदान को महादान कहते हुए कहा कि इसका कोई विकल्प नहीं है व कॉलेज में पढऩे वाले छात्र छात्राएं प्रथम बार रक्तदान करके प्रेरित होते है व दुसरों को प्रेरित करते है। उन्होंने कहा कि रक्त केवल मानव शरीर में ही बनता है। आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी की जान बच सकती है। हमें नियमित रूप से रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि निफा निरंतर ऐसे शिविरों का आयोजन करती रहेगी ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके। उन्होंने इस आयोजन की सफलता के लिए महाविद्यालय प्रशासन और सभी सहयोगी इकाइयों को धन्यवाद दिया। प्रोफेसर रणदीप सिंह और प्रोफेसर प्रदीप वत्स,डा.अनिला ढि़ल्लों, डॉ बालऋषि ,डॉ वंदना सैनी,प्रो डिम्पल ने भी युवाओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह न केवल दूसरों की जान बचाने का जरिया है बल्कि स्वयं के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। उन्होंने कहा कि नियमित रक्तदान से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है और समाज सेवा की भावना और मजबूत होती है। निफा इंद्री प्रधान शिव शर्मा ने विद्यार्थियों से इस नेक कार्य में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने की अपील की ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर सहायता मिल सके।निफ़ा टीम इंद्री की तरफ़ से महाविद्यालय की सभी सहयोगी शाखाओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस रक्तदान शिविर में निफा इंद्री से अरुण शर्मा, करणजीत सिंह, राकेश पाल, पुनीत काम्बोज,चिराग़ कथूरिया,नीरू देवी, हर्ष शर्मा,पंकज शर्मा,अर्चना देवी व सोनिया देवी ने अपना विशेष सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!