बाबैन (रवि कुमार): बाबैन के किसान रैस्ट हाऊस में नंबरदार एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता नंबरदार एसोसिएशन के सचिव मोहकम सिंह ने की। इस बैठक में नंबरदार एसोसिएशन बाबैन के उप प्रधान परमिन्द्र सिंह ईशरहेड़ी ने मुख्य रूप से शिरक्त की। इस बैठक में नंबरदारों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर विचार विर्मश किया गया। इस मौके पर उप्रधान परमिन्द्र सिंह ईशरहेड़ी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गांव में नए नंबरदारों की नियुक्ती की जाए और सरबरा नंबरदार बनाए जाए। उन्होंने कहा कि जो नंबरदार 75 वर्ष के हो चुके है उनकी नंबरदारी बहाल किए जाए ताकि बुर्जग नंबरदारों का मान सम्मान बना रहे। उन्होंने कहा कि जो शर्त सरकार के द्वारा नबंरदारों पर 75 वर्ष वाली रखी गई है वह राजनीति में भी नेताओं पर लागू की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा नंबरदारों को आयुष्मान कार्ड बनाने का वायदा किया था लेकिन सरकार के द्वारा यह वादा आज तक पूरा नही किया। उन्होंने कहा कि नंबरदारों को ऐसी शक्तियां दी जाए ताकि नंबरदार शासन व प्रशासन के बीच महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सके। इस मौके पर मोहकम सिंह, जगदीश ईशरहेड़ी, देवेंद्र बिंट, हाकम मंगौली, साहब सिंह, सुभाष बेरथला, बलदेव सिंह, गुरूदेव सिंह व अन्य नंबरदार मौजूद रहे।