इन्द्री विजय काम्बोज
इन्द्री सीड़स में किसान संघ इन्द्री खंड की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें इन्द्री खंड़ की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। इस बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख कृष्ण बस्तली ने की। इस मौके पर प्रांत जैविक प्रमुख तेग़ सिंह राणा व प्रांत गौ सेवा प्रमुख रामकिशन आर्य विशेष रूप से मौजूद रहे। आज हुए चुनावों में अनिल चहल को खंड़ प्रमुख, राजेश व मुनीष को सह खंड़ प्रमुख, विशाल को सचिव, प्रवीण को सह खंड़ सचिव, विकास को खंड़ युवा प्रमुख, विक्रम को सह खंड़ युवा प्रमुख, नरेन्द्र को खंड़ प्रचार प्रमुख, रणधीर को जैविक प्रमुख व रोबिन को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। सभी चुने गए पदाधिकारियों ने पूरी मेहनत से किसान संघ को मजबूत करने व समाज की सेवा करने का प्रण लिया ताकि किसान समाज मां भारती की सेवा में लगा रहे व मां भारती विश्व पटल पर खेती के क्षेत्र में नये आयामों को छुए । इस अवसर पर अमन मुरादगढ़ , भूपिन्दर कुमार , ओमपाल ,अमन मंढ़ाण व सभी नवदायित्ववान कार्यकर्ता मौजूद रहे