इन्द्री विजय काम्बोज ||
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-01 टीम ने इन्द्री में कपड़ा व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में एक ओर बड़ी सफलता हासिल की है। टीम द्वारा इन्चार्ज उप निरीक्षक अनिल कुमार की अध्यक्षता में प्राप्त सुचना के आधार पर मामले में 5000 रूपये के ईनामी बदमाश आरोपी….. शुभम पुत्र मेनपाल वासी मुसेपूर थाना इन्द्री, करनाल को इन्द्री के गांव घीड़ क्षेत्र से गिरफतार किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि थाना इन्द्री में दर्ज मुकदमा नंबर 610 दिनांक 02.10.2024 धारा 308(4), 351(2), 111(3), 111(5) व 61(2) और शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज मामले में पहले दो आरोपीयों को गिरफतार किया जा चुका है, जिनके द्वारा पूछताछ पर उक्त आरोपी के संबंध में खुलासा किया गया था, उनकी टीम निरंतर आरोपी के गिरफतारी के लिए दबिश दे रही थी और दिनांक 28.10.2024 को उप निरीक्षक जयपाल सिंह की अध्यक्षता में कामयाबी उनके हाथ लगी व आरोपी को काबू कर लिया गया। उन्होंने बताया कि दिनांक 29.10.2024 को आरोपी को माननीय अदालत से 01 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया था, जो दौराने रिमांड पूछताछ कर उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल और एक जिंदा रौंद बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी द्वारा अपने दो अन्य साथीयों के साथ मिलकर कपड़ा व्यापारी की रेकी की गई थी व उसकी दूकान का विडीयो बनाकर विदेशी नंबरों पर भेजा गया था। जहां से कपड़ा व्यापारी को विडियो भेज लगातार रंगदारी के लिए दबाव बनाया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि आरोपी पर इसी मामले में 5000 रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था और थाना इन्द्री में दर्ज हत्या के प्रयास के एक अन्य मामले में भी आरोपी करीब 06 माह से फरार चल रहा था, जिसमें भी उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज आरोपी की रिमांड अवधी समाप्त होने पर उसे माननीय अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से उसे न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।