नगरपालिका सफाई कर्मचारियों व उपदमकल विभाग के कर्मचारियों ने दो दिवसीय हड़ताल कर जमकर नारेबाजी की

13

लाडवा, 14 दिसम्बर(नरेश गर्ग): लाडवा नगरपालिका कार्यालय में नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले नगरपालिका सफाई कर्मचारी व उपदमकल विभाग के कर्मचारियों ने दो दिवसीय हड़ताल कर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी मांगों के बारे में बताया।
नगरपालिका सफाई कर्मचारियों के प्रधान पाला राम ने कहा कि 29 अक्टूबर 2022 व पांच अप्रैल 2023 के समझौते में मानी गई मांगों को सरकार तुरंत प्रभाव से बहस करें। उन्होंने कहा की पुरानी पेंशन को भी बहाल करें, फायर विभाग को निकाय विभाग में शामिल करें। इसके साथ-साथ 2063 फायर ऑपरेटर के पदों पर 1327 फायरमैन फायर ड्राइवरों को शामिल करें, सभी सफाई कर्मचारियों को एक हजार रूपए स्वच्छता भत्ता दिया जाए। ैउन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निजीकरण बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि गुरुवार व शुक्रवार को नगरपालिका के जितने भी सफाई कर्मचारी व उपदमकल विभाग के कर्मचारी हैं, न तो शहर में कोई सफाई करेंगे और न ही उपदमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने के लिए जाएंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। मौके पर अनेक कर्मचारी मौजूद थे।