अपील-नागरिक स्वच्छता को अपने स्वभाव एवं संस्कार में करें षामिल।
करनाल विजय काम्बोज || स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता (4एस) की थीम को लेकर शुरू किए गए स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में नगर निगम दिन-प्रतिदिन सफाई अभियान व जागरूकता गतिविधियों के तहत शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहा है। इस कार्य में नगर निगम के अधिकारी, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर्स व नागरिकों को साथ लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चला रहे हैं। यह जानकारी अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार ने दी। अटल पार्क में चलाया सफाई अभियान- उन्होंने बताया कि रविवार को षहर के प्रसिद्ध अटल पार्क में व उसके चारों ओर सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में नगर निगम करनाल के स्वच्छता ब्रांड एम्बसेडर कर्नल पी.एस. बिन्द्रा व संत कबीर पब्लिक स्कूल के 50 से अधिक विद्यार्थी व उनके अभिभावक तथा राहगिरी टीम ने सुरेष पुनिया मौजूद रहे। इस दौरान अटल पार्क के अंदर व बाहर की अच्छे से साफ-सफाई की गई। सफाई के बाद पार्क में सैर-सपाटे के लिए आए लोगों को एकत्रित कर सूचना, षिक्षा और संचार गतिविधियों के तहत गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग कर उसे हरे व नीले रंग के डस्टबिन में ही एकत्रित करने, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने, हानिकारक प्लास्टिक से निर्मित पोलीथिन का इस्तेमाल न करने, अपने आस-पास के परिवेष को साफ-सुथरा रखने जैसे विषयों की विस्तार से जानकारी दी। लोगों को स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की जानकारी देते उन्हें कहा कि स्वच्छता को अपने स्वभाव एवं संस्कार में षामिल करें। अटल पार्क में नगर निगम की ओर से स्वच्छता ही सेवा का सेल्फी पाॅंयट भी रखा गया था, जहां पर नागरिकों व बच्चों ने सेल्फी ली।
उन्होंने बताया कि इसके पष्चात अटल पार्क के बाहर की ओर साफ-सफाई की गई। इस दौरान पार्क के बाहर मौजूद दुकानदार तथा गिलोए, करेला व कद्दू इत्यादि के जूस की ब्रिकी करने वालों को भी साथ लिया गया। उन्हें बताया गया कि आप जूस को डिस्पोजल की बजाए कांच या स्टील के बर्तन में डालकर ग्राहक को दें। उन्होंने स्वच्छ भारत मिषन टीम को भी निर्देष दिए कि सांय के समय यहां आकर फास्ट-फूड इत्यादि के रेहड़ी संचालकों को भी साफ-सफाई रखने के लिए समझाया जाए। जोन 4 में भी चलाया स्वच्छता अभियान- अतिरिक्त निगम आयुक्त ने बताया कि रविवार प्रातः षहर के जोन नम्बर 4 में पड़ने वाले सेक्टर-12 की जाट धर्मषाला से आई.टी.आई चैक तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान धर्मषाला रोड तथा जी.टी. रोड की सर्विस लाईन व उसके साथ लगते खाली प्लाॅट्स की साफ-सफाई की गई। उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में निगम के सफाईकर्मी रोजाना प्रातः 6 से 8 बजे तक यानि 2 घण्टे षहर के विभिन्न हिस्सों में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई करते हैं। इसके पष्चात सभी को स्वच्छता षपथ भी दिलाई जाती है।
इस अवसर पर सफाई निरीक्षक ऊषा रानी व संदीप कुमार, ट्रीगर मास्टर गुरदेव सिंह, आई.ई.सी. एक्सपर्ट विनोद दहिया, स्वच्छ भारत मिषन टीम से अंकित तथा मोटीवेटर्स मौजूद रहे।