नगर निगम गारबेज वल्नरेबल पाँयट व खुली जगहों को कर रहा क्लीन

7

नगर निगम गारबेज वल्नरेबल पाँयट व खुली जगहों को कर रहा क्लीन, सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान के तहत चलाई जा रही स्वच्छता गतिविधियां, शहर को क्लीन सिटी बनाने में नागरिक करें सहयोग- नीरज कादियान, नगर निगम आयुक्त।
करनाल वीएस भारती ||
              नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर स्वच्छता गतिविधियां तेजी से चल रही हैं। सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान के तहत नगर निगम की स्वच्छ भारत मिशन टीम शहर से कचरा संवेदनशील बिन्दू तथा खुली जगहों को क्लीन करने का कार्य कर रही है। सफाई शाखा की ओर से शहर के चारों जोन में गारबेज वल्ररेबल पाँयट (जी.वी.पी.) को विशेष तौर पर खत्म किया जा रहा है। शुक्रवार को यह जानकारी नगर निगम आयुक्त नीरज कादियान ने दी।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत आई.टी.आई. सर्विस लेन, मंगलपुर चौक के समीप, जनकपुरी रोड शमशान घाट के समीप करीब 4 एकड़ के बड़े मैदान, मान कॉलोनी क्षेत्र में वैस्टर्न जमुना बाईपास के साथ लगते खाली प्लाटों, स्वामी विवेकानंद पार्क के समीप, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्लॉट, सेक्टर-8 मार्किट के पीछे, हकीकत नगर तथा मुगल कैनाल सब्जी मंडी क्षेत्र पुलिया के आस-पास की साफ-सफाई की गई है।
उन्होंने बताया कि शहर में नागरिक खाली मैदान या प्लॉट इत्यादि में कूड़ा-कचरा डाल देते हैं, जिससे धीरे-धीरे यह जी.वी.पी. बन जाते हैं। हालांकि समय-समय पर नगर निगम द्वारा सफाई अभियान के तहत ऐसे क्षेत्रों की साफ-सफाई की जाती है। परंतु अब इन्हें पूरी तरह से खत्म करने के मकसद को लेकर सभी जोन में अभियान चलाया गया है। इसके तहत पहले ऐसे पाँयट्स की साफ-सफाई की जा रही है और फिर उसके आस-पास के क्षेत्र की सूचना, शिक्षा और संचार (आई.ई.सी.) गतिविधियों के तहत जागरूक करने का कार्य किया जाता है, ताकि वहां दोबारा से कूड़ा-कर्कट ना आए।
उन्होंने बताया कि निगम की स्वच्छ भारत मिशन शहरी टीम शहर के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों व विद्यालयों में रोजाना स्वच्छता गतिविधियां चलाकर शहरवासियों व विद्यार्थियों को जागरूक करने का काम कर रही है। इसके अतिरिक्त शहर में दो ई-रिक्शा भी आई.ई.सी. के लिए लगाई गई हैं, जो दुकानदार व रेहड़ी-फड़ी वालों तथा नागरिकों को जागरूक कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों को अपने पास डस्टबिन रखने को कहा गया है, ताकि वह कचरा उन्हीं में डालें और उस कचरे को कूड़ा एकत्र करने वाले वाहन में ही डाला जाए। अगर कोई सडक़ पर कचरा डालते पाया गया या उनके आस-पास गंदगी दिखाई दी, तो उसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होंगे।
निगमायुक्त ने शहर वासियों से पुन: अपील करते कहा कि वह घरों से निकलने वाले कूड़े-कचरे को अपने डस्टबिन में ही इकठ्ठïा करके रखें और उसे नगर निगम के कूड़ा एकत्र करने वाले वाहन में ही डालें। कचरे को इधर-उधर ना गिराया जाए और ना ही उसमें आग लगाई जाए। उन्होंने नागरिकों से अपने शहर को क्लीन सिटी बनाने में सहयोग करने की भी अपील की।
इन कार्यक्रमों में मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र चोपड़ा, सफाई निरीक्षक ऊषा रानी व मनदीप कुमार, सहायक सफाई निरीक्षक गुलाब सिंह व प्रवेश कुमार के अतिरिक्त स्वच्छ भारत मिशन शहरी टीम से ट्रीगर मास्टर गुरदेव सिंह, मोटीवेटर दीपमाला, मोहिन्द्र व कुलदीप तथा स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक मौजूद रहे।