निगमायुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों को इसकी निरंतरता बनाए रखने को लेकर दिए निर्देश।
अपील- नागरिक कार्यालय परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक का न करें प्रयोग।
करनाल ||नगर निगम करनाल कार्यालय को जीरो वेस्ट ऑफिस घोषित करने को लेकर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने शुक्रवार को अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ एक बैठक कर निर्देश दिए कि कार्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक, पोलीथिन व प्लास्टिक बोटल, कप, गिलास या किसी भी दृष्टिï से सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्णत: निषेध रहेगा।
उन्होंने बताया कि बीते दिसम्बर माह में निगम कार्यालय को जीरो वेस्ट ऑफिस तथा सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त कार्यालय घोषित किया गया था। परंतु हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025 के तहत इसमें ओर सुधार किए जाने की आवश्यकता है, जिसे लेकर बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 तथा हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025 के तहत आगामी 17 सितंबर को औपचारिक रूप से पुन: जीरो वेस्ट कार्यालय तथा सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त कार्यालय घोषित किया जाएगा।
उन्होंने सेनिटेशन टीम को निर्देश दिए कि कार्यालय परिसर में 5 प्रकार के डस्टबिन रखे जाएं। प्रत्येक कमरे में हरे व नीले रंग का डस्टबिन हो, ताकि गीला-सूखा कचरा अलग-अलग हो सके। तीन डस्टबिन क्रमश: लाल व काला कार्यालय परिसर में किसी भी उपयुक्त स्थान पर रखे जा सकते हैं, जबकि पीला डस्टबिन महिला शौचालय के अंदर रखा जाना अनिवार्य है। कार्यालय से निकलने वाले गीले कचरे को परिसर में ही पिट/ड्रम स्थापित करके या मटका विधि से खाद बनाने का कार्य किया जाए।
इलेक्ट्रिक या इलेक्ट्रिोनिक वेस्ट के लिए कार्यालय परिसर में उपयुक्त स्थान पर एक अलग काले रंग का डस्टबिन रखा जाए तथा उसके निपटान का पूर्ण रिकॉर्ड भी मेन्टेन किया जाए। हानिकारक कचरा जैसेकि ब्लेड, धारदार वस्तुएं, टूटा हुआ कांच, किसी भी केमिकल के यूज्ड कन्टेनर आदि लाल रंग के डस्टबिन में रखा जाए और उसके निपटान का रिकॉर्ड मेन्टेन किया जाए। बायोमेडिकल वेस्ट पीले रंग के डस्टबिन के रखा जाए।
उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि उनकी कार या गाडी में भी प्लास्टिक बोटल, पोलीथिन या सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुए नहीं मिलनी चाहिएं। उन्होंने बताया कि कार्यालय का निरीक्षण करने के लिए टीम गठित कर दी गई है, जो समय-समय पर निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने होमगार्डस को भी निर्देश दिए कि कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों के पास सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तु न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने सभी कर्मचारियों को भविष्य में इसकी निरंतरता बनाए रखने को कहा। उन्होंने सभी शाखाध्यक्षों एवं कर्मचारियों को सभी प्रकार के कचरे को अलग-अलग करके अलग-अलग कूड़ेदान में ही डालने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी के कार्यालय में उपरोक्त वस्तुएं पाई जाती हैं या अधीनस्थ स्टाफ द्वारा कचरे को अलग-अलग नहीं किया जाता तो उनके विरूद्घ अनुशानात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
निगमायुक्त ने नागरिकों से अपील करते कहा कि अपने कार्य के लिए नगर निगम कार्यालय में आते समय सिंगल यूज प्लास्टिक से निर्मित वस्तुएं ना लेकर आएं। नागरिक कार्यालय में रखें कूड़ेदान का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही इस कार्य में सफलता हासिल की जा सकती है।
बैठक में अतिरिक्त निगम आयुक्त अशोक कुमार, उप निगम आयुक्त अभय सिंह तथा अधीक्षण अभियंता पुनीत कुमार मौजूद रहे।









