बीस दिन तक शिविर में मलटीस्पेशिलिटी सेवाएं मिलीं मरीजों को
करनाल विजय काम्बोज || करनाल में डा. नैत्रपाल रावल अस्पताल में शहर की सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से दस फरवरी को मैगा स्पेशिलिटी मैडीकल चैकअप कैंप जगाया गया। इसका समापन दस मार्च को होगा। इस अस्पताल में रियायती दरों पर जर्सजरी तथा अन्य सुविधाएं जरूरतमंद मरीजों के लिए आगे भी चलती रहेंगी। अब तक शिविर में लगभग तीन हजार से अधिक मरीजों ने फायदा उठाया। इस शिविर के माध्यम से पांच हजार से अधिक लोगों तक स्व्स्थ्य सेवाएं पहुंचाई जाएंगी। शिविर दस मार्च तक चलेगा। इस शिविर में फ्री ओ.पी.डी, और परामर्श सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इस शिविर में रियायती दरों पर टैस्ट, सर्जरी तथा अन्य सेवाएं दी जा रही हैं। यह जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रमुख डा. नैत्रपाल रावल ने बताया कि इस शिविर में सुबह नौ बजेे से दोपहर दो बजे तक तथा शाम पांच बजे से सात बजे तक प्रतिदिन मररज देखे जा रहे है। । इस शिविर में लैप्रोस्कोपिक सर्जन डा. प्रवीण गर्ग,न्यूरो सर्जन डा. लोकेश महाजन , आर्थोपेडिक सर्जन शशांक अग्रवाल, प्लास्टिक सर्जन डा. गिरीश शर्मा अपनी सेवाएं दें रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह शिविर अस्पताल की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि इस शिविर में दिमाग हड्डियों त्वचा और सर्जरी से संबंधित मरीजों का परीक्षण किया जा।रहा । इस शिविर के माध्यम से समाज के जरूरतमंद मरीजों को क्रिटीकल रोगों से सेवाएं दी जारही हैं। शिविर में चालीस से पचास मरीजों की सर्जरी की गई इसमें पित्त की थेली, में पथरी, हर्निया, बच्चेक दानी की सर्जरी, न्यूरों सर्जरी में स्पाइन से संबंधित, घुटने और कुल्हे का आपरेशन के साथ त्वचा और अन्य विंग की सुविधाएं दी गई। इस अवर पर उन्होंने कहा कि दूरदराज के मरीजों को सेवाएं देने के लिए प्रति रविवार आउट डोर शिविर लगाया जाएगा। इस मौके पर इस शिविर में लैप्रोस्कोपिक सर्जन डा. प्रवीण गर्ग,न्यूरो सर्जन डा. लोकेश महाजन , आर्थोपेडिक सर्जन शशांक अग्रवाल, प्लास्टिक सर्जन डा. गिरीश शर्मा डा. श्रुति गर्ग ने भी जानकारी दी।