शाहाबाद मारकंडा, 3 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): कांगे्रस नेता विक्रमजीत डोलके ने कहा कि जब-जब हल्के पर मुसीबतें आई मौजूदा विधायक हमेशा नदारद रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब लोगों को अस्पतालों में बैड व ऑक्सीजन नहीं मिल रही थी तब भी विधायक ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उसके उपरांत जब हल्के के अनेक गांवों में नगर का पॉश इलाका बाढ़ की मार झेल रहा था तब भी विधायक ने कुछ नहीं किया और आज जब पूरा हल्का डेंगू, चिकनगुनिया, टाईफाईड जैसी बीमारियों से त्रस्त है विधायक द्वारा न तो कोई ब्यान और न ही कोई उचित व्यवस्था की गई जो साफ दर्शाता है कि विधायक केवल अपनी कुर्सी का आनंद भोगने में लगे हुए है उन्हें जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। डोलके ने मौजूदा विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि जजपा रैली को लेकर नगर में सफाई, सड़कों का निर्माण व मुरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है जबकि इससे पहले विधायक को न तो सफाई और न ही टूटी सड़कें नजर आ रही थी। डोलके ने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है और आने वाले चुनावों में वोट की चोट से इसका जवाब देगी।