इंद्री विजय काम्बोज । विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने सोमवार को सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत हलके के लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समय पर समाधान करने के निर्देश दिए।
विधायक राम कुमार कश्यप ने कहा कि वे विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए नियमित रूप से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित करते हैं। आज आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न गांवों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं, जिनमें से अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया और प्रशासनिक स्तर की समस्याओं के शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग के हित, किसानों की खुशहाली और क्षेत्र की समृद्धि सुनिश्चित करना है। प्रदेश सरकार द्वारा चहुंमुखी विकास को बढ़ावा देने पर बल दिया जा रहा है और सरकार का प्रयास है कि विकास के मामले में प्रदेश के किसी भी क्षेत्र को अछूता नहीं रहने दिया जाए। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, कर्मचारी, भाजपा के वरिष्ठï नेतागण, कार्यकर्ता एवं हलके के विभिन्न गांवों से आए गणमान्य व्यक्ति एवं सरपंच आदि उपस्थित रहे।
विधायक राम कुमार कश्यप ने सावन के पहले सोमवार को शिवलिंग पर किया जलाभिषेक
जनसुनवाई कार्यक्रम से पहले विधायक राम कुमार कश्यप ने सावन के पावन महीने के पहले सोमवार को गांव उड़ाना स्थित भगवान शिव मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर विधायक ने इन्द्री हल्के सहित समस्त हरियाणा प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और मंगलमय भविष्य के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि सावन का महीना भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व रखता है और यह माह सभी के जीवन में खुशहाली लाए।