स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक रामकुमार कश्यप ने किया ध्वजारोहण

8

हरियाणा सरकार ने अनुबंध कर्मचारियों की जॉब  को सुरक्षित करने का किया काम:-विधायक रामकुमार कश्यप

विधायक ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर दी शहीदों को भावभीनी श्रद्धाजंलि
इन्द्री विजय काम्बोज ||

15 अगस्त उपमंडल स्तर आयोजित 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय अनाज मंडी में किया गया। जिसमें विधायक रामकुमार कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर उप-मण्डल वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आज ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम से तिरंगे के साथ पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। इस दिन के लिए मां भारती के अनगिनत सपूतों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। सन 1857 की क्रांति आजादी के आंदोलन की वह शौर्य गाथा है, जिसे पढ़कर सुनकर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। आजादी की इस लड़ाई में हरियाणा का अविस्मरणीय योगदान रहा है।
विधायक रामकुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हमें गर्व है कि हरियाणा के वीर सपूतों ने आजादी के बाद भी देश की सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। हमारे किसानों ने अपने पसीने से देश के अन्न भंडार भरने का काम किया है तो हमारे जवान सेना में भर्ती होकर देश के लिए मर मिटना अपनी शान समझते हैं। सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने नरेन्द्र मोदी जी के सबका साथ-सबका विकास, हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते हुए पूरे हरियाणा और हरेक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा करने के लिए हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक उपकरणों की वृद्धि की जा रही है। गांवों के लाल डोरा के भीतर स्थित आवासीय संपत्तियों को नगर निगमों, नगर पालिका समितियों और नगर परिषदों की सीमाओं में शामिल होने की तिथि से 5 वर्ष तक से संपत्ति कर पर 100 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई है। युवाओं की योग्यता का सम्मान करते हुए 1 लाख 41 हजार से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने अनुबंध कर्मचारियों के हित में ऐतिहासिक फैसला लेते हुए उन्हें जॉब सिक्योरिटी देने का काम किया है। सक्षम युवा योजना के तहत अब 12वीं पास युवाओं को 1200 रुपये, स्नातक को 2000 रुपये तथा स्नातकोत्तर युवाओं को 3500 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
विधायक ने कहा कि आज हमारे युवा खेल जगत में बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। देश में जनसंख्या की दृष्टि से 2 प्रतिशत से भी कम की हिस्सेदारी वाले हरियाणा ने एक बार फिर ओलंपिक में देश का मान बढ़ाया है। पेरिस ओलंपिक-2024 में जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने रजत पदक, निशानेबाजी में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक और कुश्ती में अमन सहरावत ने कांस्य पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम ऊंचा किया है। इसी प्रकार भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में स्पेन को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीता है। हर भारतीय का हॉकी से भावनात्मक जुड़ाव है और ये उपलब्धि इस खेल को हमारे देश के युवाओं के बीच और भी लोकप्रिय बनाएगी। राज्य सरकार द्वारा ओलंपिक तथा पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण विजेता को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है।
विधायक ने कहा कि हरियाणा सरकार ने राज्य में महिला पुलिस थाने खोलकर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राज्य के सभी पंजीकृत बीपीएल परिवारों को 500 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से प्रति वर्ष 12 सिलेंडर प्रदान किए जाएंगे। हमने गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। बहन-बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित किए जा रहे है।
विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में दौरान 433.60 करोड़ रुपये की लागत से 72 मल शोधन संयंत्र शुरू किए गए हैं। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 575.50 करोड़ रुपये की लागत से 312 नहर आधारित जलचर तथा 275 नलकूप आधारित जलघर स्थापित किए गए हैं और लगभग 1669.50 करोड़ रुपये की लागत से 5,175 नलकूप तथा 1,563 बूस्टिंग स्टेशन शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 4,159.47 करोड़ रुपये की लागत से 24,235.51 किलोमीटर लम्बी पाइप लाइन बिछाई गई हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने बागवानी फसलों को मौसम की मार से योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 24 फसलों की खरीद करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। इसके अलावा, सरकार ने खरीफ फसलों सहित बागवानी फसलों के लिए भी किसानों को 2 हजार रुपये प्रति एकड़ बोनस देने का फैसला लिया है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर उपस्थित मेहमानों एवं लोगों तालियां बजाकर बच्चों का हौंसला बढ़ाया। मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को 49 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की है। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा परेड में हिस्सा लेने वाली टुकडियों, सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली टीमों के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर एसडीएम अशोक कुमार, डीएसपी सोनू नरवाल, नायब तहसीलदार गौरव, बीडीपीओ गुरमालक सिंह, मार्किट कमेटी के सचिव जसबीर सिंह,नगर पालिका सचिव धर्मबीर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.गुरनाम सिंह, सीडीपीओ मीना रतन, वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील खेड़ा, महिन्द्र पाल तोमर, महिन्द्र सिंह पंजोखरा, रघुबीर बतान, राजेन्द्र मिढ्डा, मेहम सिंह राजेपुर, साहब सिंह, रोहताश,राकेश पाल, श्याम लाल सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं भाजपा नेतागण एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहें।