विधायक रामकुमार कश्यप ने राज्य स्तरीय महर्षि कश्यप जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर की सरपंचों के साथ बैठक

14
इन्द्री विजय काम्बोज । विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने 23 मई को लाडवा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय महर्षि कश्यप जयंती समारोह को धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए आज खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के सभागार में हलके के सरपंचों के साथ बैठक की।
उन्होंने सरपंचों का आह्वान किया कि वे 23 मई को लाडवा में आयोजित होने वाले महर्षि कश्यप जयंती समारोह में अपने गांवों से भारी संख्या में लोगों को लेकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक समारोह के माध्यम से हमें अपने महापुरुषों की जीवन में घटित घटनाओं के बारे में जानकारी मिलती है, जो हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित भी करती है। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के भिन्न-भिन्न स्थानों पर पहुंचकर लोगों को महर्षि कश्यप जयंती समारोह में पहुंचने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय महर्षि कश्यप जंयती समारोह में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसके साथ ही जयंती समारोह में अन्य मंत्रीगण एवं राज्य के सभी जिलों से सर्व समाज के लोग हजारों की संख्या में शामिल होंगे।
विधायक ने कहा कि सभी सरपंचों को जनता ने अपना प्रतिनिधि चुना है, इसलिए हमें बिना किसी भेदभाव के जनता की सेवा में विकास कार्यों को प्राथमिकता से करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने गांवों में विकास कार्यों को करवाने के लिए सरकार के साथ तालमेल अवश्य बनाए रखें, ताकि अधिक से अधिक विकास कार्य करवाए जा सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव विकास कार्यों को करवाने में विश्वास करती है। हर क्षेत्र में किसी न किसी रूप में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
बैठक में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार दिन-प्रतिदिन हर वर्ग के कल्याण के लिए नई-नई योजनाएं एवं नीतियां बनाकर प्रदेश के लोगों के हित में लागू कर रही है। इन नीतियों एवं योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में ग्राम पंचायत अहम योगदान दे सकती है उन्होंने सरपंचों को आश्वासन दिया कि विकास कार्य करवाने में सरकार और प्रशासन की ओर से उनको किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी और गांवों के विकास कार्यों के लिए सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है।
बैठक में सरपंचों ने विधायक रामकुमार कश्यप के समक्ष मांगें भी रखी जिस पर विधायक ने सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए सरपंचों को आश्वासन दिया कि जल्दी ही उनकी सभी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। बैठक में मौजूद सरपंचों से एक राष्ट्र एक चुनाव के बारे में सुझाव भी लिए गए। बैठक में सरपंचों ने एक राष्ट्र-एक चुनाव का समर्थन करते हुए सहमति प्रकट की।
इस बैठक में सरपंच एसोसिएशन के प्रधान शमशेर सिंह ने इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप को विश्वास दिलाया कि इंद्री से भारी संख्या में सभी गांव के सरपंच अधिक से अधिक संख्या में लाडवा में आयोजित होने वाली महर्षि कश्यप जयंती में भारी संख्या में लोगों को पहुंचेंगे| उन्होंने कहा कि विधायक विधायक रामकुमार कश्यप ने उन्हें आश्वासन दिया है कि गांव के विकास कार्यों में किसी प्रकार की भी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी| उन्होंने भी विश्वास दिलाया है कि वह भी विधायक का हर कार्य में उनका पूरा सहयोग करेंगे तथा उनके मान सम्मान में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे।
इस मौके पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी गुरमलक सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राममेहर, वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र सिंह पंजोखरा, सरपंच  प्रताप सिंह, भाजपा नेता एवं शेरगढ़ के सरपंच ईश्वर सिंह बिट्टू, प्रवीण कुमार शीशपाल, गुरनाम, जोगिंदर, चांदराम, निशांक संतराम, हरविंदर सिंह, प्रदीप, विकास, सुरेश कुमार शशि कंबोज, विपिन कंबोज, पवन कुमार, नरेंद्र कुमार, नत्थू राम, देवेंद्र सिंह, सुरेंद्र, श्यामलाल आदि सरपंच व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।