विधायक ने 2 करोड़ 27 लाख रूपये की लागत से बनी सडक़ का किया उदघाटन

इंद्री विजय कांबोज।।विधायक रामकुमार कश्यप ने लगभग 2 करोड़ 27 लाख रूपये की लागत से बनी हिनौरी से भौजी तक 4.200 किलोमीटर सडक़ का उदघाटन करते हुए बताया कि सडक़  के साथ लगते गांवों के लोगों की सडक़ से संबंधित पुरानी मांग पूरी होने पर उन्हें भी बहुत ही खुशी हो रही है। उदघाटन स्थल पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया और फूल-मालाएं पहनाकर उनका आभार व्यक्त किया। विधायक ने कहा कि उनका हमेशा यही प्रयास रहा है कि इन्द्री विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्य सम्पन्न हों और वे आगे भी हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे। उन्होंने बताया कि हलके की जनता ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें अपना जनप्रतिनिधि चुना है और जनप्रतिनिधि होने के नाते वे भी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और प्रदेश में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने हरियाणा को देश में अग्रणी राज्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्प है और इसी संकल्प को पूरा करने के लिए बिना किसी भेदभाव के पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। प्रदेश में सरकार द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुलों के निर्माण, सडक़ों के नव-निर्माण एवं मुरम्मत के कार्यों की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। भाजपा सरकार ने अपने शासनकाल में सबसे पहले विशेष तौर पर सडक़ों, बिजली, पानी, रोजगार आदि की ओर विशेष रूप से ध्यान दिया गया। उन्होंने प्रशासन के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी सडक़ों का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें, ताकि ग्रामीणों को इनका लाभ मिल सकें। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण जीवन शैली में सुधार लाने के लिए मुख्य मार्ग से जोडऩे के लिए ग्रामीण क्षेत्र में सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है, जिससे ग्रामीणजन व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य से सीधे जुड़ सकेंगे।
विधायक ने बताया कि हरियाणा देश का प्रथम राज्य है, जहां पर किसानों की सबसे ज्यादा फसलें एमएसपी पर खरीद की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर वर्ग के हित के साथ-साथ किसानों के लिए भी कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं और फसलों पर एमएसपी देकर यह साबित भी कर दिया है कि भाजपा सरकार किसान हितैषी है। उन्होंने कहा कि फसलों के लिए एमएसपी का दायरा बढ़ाने का उद्देश्य बाजार की कीमतों को स्थिर करना, किसानों की आय में बढ़ोतरी करना और विविध फसलों की खेती को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार का मुख्य ध्येय यही है कि किसान की आय स्थिर हो और किसानों की आय में वृद्धि हों। इसलिए सरकार के इस निर्णय से फसल विविधीकरण को भी अवश्य बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि किसानों के लगभग 133 करोड़ 55 लाख 48 हजार रुपये का कर्ज माफ कर किसानों को एक बहुत बड़ी सौगात दी है। हर वर्ग के साथ-साथ किसान हितैषी होने के साथ-साथ सरकार की वर्तमान नीतियों एवं जनहित योजनाओं के कारण भाजपा तीसरी बार प्रदेश की बागडोर संभालेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!