जजपा की रैली रही फ्लॉप
शाहाबाद मारकंडा, 6 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): कांगे्रस नेता विक्रमजीत डोलकेे ने कहा कि रविवार को जजपा की लोकसभा रैली पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। जिससे साफ प्रतीत होता है कि विधायक रामकरण हल्के की जनता का विश्वास खो चुके है। वैसे तो यह रैली लोकसभा कुरूक्षेत्र की रैली थी लेकिन न तो लोकसभा क्षेत्र से और न ही हल्के से लोग रैली में पहुंचें। उन्होंने कहा कि रैली शाहाबाद हल्के में रखने का मकसद था कि शाहाबाद से जजपा विधायक ने चुनावों में भारी बहुमत से जीत हासिल की थी लेकिन बीतें 4 वर्षो में विधायक हल्के में न तो कोई कार्य करवा पाए और न ही जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे। डोलके ने कहा कि रैली से स्थानीय लोगों ने दूरी बनाकर रखी। अनाज मंडी के लगे शैड में लगभग आधी कुर्सियां खाली पड़ी रही। रैली से पहले विधायक द्वारा जोर-शोर से प्रचार किया गया था कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रैली के दौरान शाहाबाद हल्के को अनेक सौगातें देकर जाएगें। लेकिन हल्के की जनता के हाथ कुछ नहीं लगा। रैली के दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने न तो विधायक की मांगों बारे कोई बात की और न ही विधायक की पीठ थपथपाई जिससे स्पष्ट होता है कि उपमुख्यमंत्री रैली में नामात्र भीड़ देखकर नाखुश थे। डोलके ने कहा कि प्रदेश में आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है प्रदेश की जनता का भाजपा-जजपा से मोह पूरी तरह से भंग हो चुका है।