विधायक एवं चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में सुनीं जन समस्याएं

अधिकारियों को त्वरित समाधान के दिए निर्देश
इन्द्री विजय काम्बोज ||
विधायक एवं चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने हर सोमवार की भांति सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर हलके की जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान हलके की जनता ने विधायक को अपनी समस्याएं एवं शिकायतों से अगवत करवाया। जनसुनवाई कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि वे जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं ताकि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सकें।
जनसुनवाई कार्यक्रम में गांव कलसौरा निवासियों ने गांव में बड़ी चौपाल, वाल्मीकि हाल व स्वागत गेट बनवाने, गांव तुसंग की ग्राम पंचायत ने विकास कार्यों के लिए राशि उपलब्ध करवाने, गांव पटहेडा निवासी ग्यासु राम ने गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के कारण आर्थिक सहायता देने बारे, चन्द्रांव निवासियों ने गांव की फिरनी बनवाने, गांव लबकरी में पाँचाल धर्मशाला बनवाने, गौरगढ निवासी गीता देवी ने पक्के मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने बारे इत्यादि अनेकों समस्याएं एवं मांगें रखी। विधायक नेे बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रम में उनके समक्ष ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से जनता बिजली, पानी, पेंशन, पानी की निकासी, रोजगार, पक्का मकान बनवाने की ग्रांट, गलियां-नालियां, अनुदान दिलवाने, चौपाल बनवाने, अनुदान राशि दिलवाने, स्थानांतरण, पक्का मकान बनवाने जैसी समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आते हैं।
विधायक ने जनसुनवाई कार्यक्रम में समस्याओं का तत्परता से और संवेदनशीलता के साथ हल किया,। इसके अलावा समस्याओं एवं शिकायतों के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित दिशा निर्देश दिए, जिससे उन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो सके। उन्होंने बताया कि जनसेवा की भावना से जनता के लिए सेवाएं प्रदान करते हुए वे अपने कार्यालय इन्द्री में हर सोमवार को विशेष रूप से संचालित कर रहे हैं, जिससे लोगों का सीधा संपर्क उन तक पहुंचता है। इससे लोगों का सरकार के प्रति विश्वास और बढ़ रहा है।
े विधायक रामकुमार कश्यप ने बताया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही चहुमुखी विकास को बढावा देने पर बल दिया गया है और अंत्योदय की भावना से हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का यही प्रयास रहा है कि विकास के मामले में प्रदेश के किसी भी क्षेत्र को अछूता नहीं रहने दिया जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो वादे किए हैं उन्हें अवश्य पूरा किया जाएगा।
इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगण एवं भाजपा के वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ताओं सहित हलके के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!