लाडवा, 19 जनवरी(नरेश गर्ग): लाडवा के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग और विकल्प फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में एसडीएम नसीब कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में विकल्प फाउंडेशन के संस्थापक नवीन मिश्रा व जिला परियोजना संयोजक संतोष शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम मे मंच संचालन प्राचार्या दया स्वामी व डा. वर्षा द्वारा किया गया। इस दौरान सुपर 100 व मिशन बुनियाद के सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
मुख्यातिथि एसडीएम नसीब कुमार ने कहा कि मिशन बुनियाद और सुपर- 100 जैसे कार्यक्रमों से साधारण परिवार के विद्यार्थियों को सफलता के पंख लगेंगे। इससे वे टेक्निकल व मेडिकल के क्षेत्र में ऊंचाइयों को छू सकेंगे। विकल्प फाउंडेशन के सहयोग से चलाई जाने वाली यह बेहतरीन योजना है, जिससे विद्यार्थियों को कामयाबी का रास्ता दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मिशन बुनियाद और हरियाणा सुपर 100 कार्यक्रम राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने बताया कि विद्यालय शिक्षा विभाग और विकल्प संस्थान के जॉइंट स्पिसिस में हरियाणा सुपर 100 कार्यक्रम की शुरुआत साल 2018 में की गई थी, जिसका उद्देश्य राजकीय विद्यालयों की 10वीं कक्षा में पढऩे वाले विद्यार्थियों को आईआईटी, एनआईटी, नीट, एनडीए आदि कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए तैयार करना है। अभी तक हरियाणा सुपर 100 कार्यक्रम के चार बैच पूरे हो चुके हैं। जिसमें से 400 में से 160 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में हुआ है। वहीं खण्ड संसाधन संयोजक रामकरण ने कहा कि अभी पहले चरण में मेरिट में रहने वाले चार सौ विद्यार्थियों को दूसरे चरण में एनटीएसई की तैयारी करवाई जाएगी। जो दूसरे बच्चे होंगे, उनको जेईई और नीट की तैयारी करवाई जाएगी। कोचिंग लेने वाले बच्चों को ड्रेस, किताबें, टैबलेट, बैग परिवहन समेत अन्य सुविधाएं शिक्षा विभाग द्वारा ही उपलब्ध करवाई जाएंगी। विभाग का दावा है कि यह योजना विद्यार्थियों के भविष्य को एक नया रूप देगी। मौके पर प्राचार्य रविन्द्र पाल सिंह, तरसेम कौशिक, राजन धीमान, नवीन गर्ग आदि उपस्थित रहे।