
इन्द्री विजय काम्बोज
अखिल भारतीय ग्रामीण ड़ाक सेवक संघ मंड़ल करनाल के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर इन्द्री मुख्य ड़ाकघर के बाहर प्रदर्शन किया। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण ड़ाक सेवक संघ के कर्मचारी मौजूद रहे। इस बारे में जानकारी देते हुए अनिल शर्मा ने बताया कि हमारी मुख्य मंागों में आठ घंटे काम ओर पैंशन सहित सभी लाभ मिलना, समूह बीमा कवरेज को पांच लाख तक बढ़ाना, 180 दिनों तक की सवैतनिक छुट्टी को आगे बढ़ाना, जीड़ीएस ओर उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना, सेवाओं को बढ़ाने ओर तेज करने के लिए सभी शाखा कार्यालयों में लैपटाप, प्रिंटर ओर ब्राडबैंड़ नेटवर्क की सुविधा देना सहित कई अन्य मांगें है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगो को पूरा नहीं किया जाता है तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर अनूप कांबोज, अमन नेहरा, अंशुल, नरेश कुमार, भरत सिंह, नीरज कुमार, पवन कुमार, अभिषेक, आनंद कुमार, राम अवतार, नफे सिंह, मोहित कुमार, दिव्या, महक, नैंसी, साक्षी, अजीत, व आंनद सहित कई अन्य मौजूद रहे।