मेवाती किसानों का जत्था पहुंचा सोहाना धरने पर
करनाल विजय काम्बोज ||जनपद के गांव सोहाना में रिंग रोड पर रास्ता बनाएं जाने की मांग के समाधान के लिए सोमवार को सुबह 11 बजे सेक्टर 12 स्थित मिनी सचिवालय में बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारी,एच.जी.इंटरा कंपनी व एनएचआई के प्रतिनिधि तथा भारतीय किसान यूनियन का 8 सदसीय शिष्टमंडल शामिल रहेगा। भाकियू प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने उक्त जानकारी देते हुए बताया गांव सोहाना में रास्ता बनाए जाने की मांग का समाधान करने हेतू बैठक आयोजित की जा रही है। उन्होंन बताया कि भाकियू की ओर से प्रदेशाध्यक्ष रतनमान, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह घुम्मन, चेयरमैन यशपाल राणा, प्रवक्ता सुरेंद्र सागवान, धरना संयोजक बबलू सोहाना, युवा नेता सूरज लाठर, कविंद्र, कृष्ण शर्मा, अशोक रोड फूंसगढ शिष्टमंडल में शामिल रहेगें। रविवार को धरना 12 वें दिन में प्रवेश कर गया है। रविवार को मेवात जिला तथा भाकियू दिल्ली प्रदेश प्रदेशाध्यक्ष दलजीत डागर ने शिरकत की। मेवाती जत्थे में की अगुवाई अब्बास, मोहम्मद, मुबारिक, हाफीज सिराजुदीन आदि शामिल रहे। जत्थे की अगुवाई कर रहे भाकियू दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष दलजीत डागर का किसान एकता जिंदाबाद का जयघोष करके अभिनंदन किया। सोमवार को महिलाएं धरने की कमान संभालेगी। इस अवसर पर कार्यालय सचिव राजकुमार नौतना, देवेंद्र सागवान, दीपक शर्मा, कविंद्र बदरान, चांदवीर बदरान, बिक्रम शर्मा, देवेंद्र सागवान, जोगिंद्र सागवान सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।