उपमंडल पिहोवा के विकास में मीडिया का सहयोग अति महत्वपूर्ण रू अभिनव सिवाच
पिहोवा व इस्माईलाबाद की सभी समस्याओं का किया जाएगा निवारण, आमजन को नहीं आने दी जाएगी कोई परेशानी
पिहोवा उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच आईएएस ने कहा कि उपमंडल पिहोवा व इस्माईलाबाद की सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। विकास कार्यों को करने तथा समस्याओं को प्रकाश में लाने के लिए प्रशासन को मीडिया के सहयोग की भी आवश्यकता है। वे बुधवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों व छायाकारों के साथ प्रैस कान्फ्रेंस कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने सभी पत्रकारों से परिचय लिया।
एसडीएम अभिनव सिवाच ने कहा कि उपमंडल पिहोवा व इस्माईलाबाद की सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। इसके लिए हमारे समाज के चैथे स्तंभ मीडिया की अति आवश्यकता है। मीडिया के माध्यम से बहुत सारे ऐसे मुद्दों का पता चलता है, जो किसी वजह से प्रकाश में नही आते। समाज के ऐसे मुद्दों को उजागर करना और उनका निवारण करने के लिए मीडिया बेहद अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि उपमंडल में जो विकास कार्य रह गए हैं, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उपमंडल की विशेष समस्याएं जैसे आवारा पशु, अतिक्रमण, यातायात, सडकों की मुरम्मत, सीवरेज व्यवस्था, सडकों पर कूड़ा-कर्कट न फैलाना, उपमंडल के सभी स्कूलों में सफाई व्यवस्था, कृड़े-कर्कट के डंपिंग की व्यवस्था सहित विभिन्न समस्याओं को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाएगा। पत्रकारों के सवालों के जवाब में एसडीएम अभिनव सिवाच ने कहा कि वे स्वयं सभी स्थानों पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे तथा सामने आ रही सभी प्रकार की समस्याओं का निवारण करेंगे। प्रैस कान्फे्रंस में उपमंडल पिहोवा व इस्माईलाबाद के सभी पत्रकार, छायाकार व सोशल मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।
अतिक्रमण हटाने के लिए पिहोवा के मेन चैंक व सरस्वती गेट का किया गया निरीक्षण रू अभिनव सिवाच
एसडीएम अभिनव सिवाच ने पिहोवा चैक का निरीक्षण किया तथा सख्त रूख अपनाते हुए मौके पर अतिक्रमण हटवाया। इस मौके पर बीच सडक खड़े वाहनों के चालान काटे गए। उन्होंने सरस्वती गेट के अंदर तक लगे अतिक्रमण को हटवाया। इसके अतिरिक्त कई प्रकार के पोस्टर बैनर दीवारों पर लगे थे, जिसे तुरंत प्रभाव से हटाया गया। इस मौके पर दुकानदारों से प्लास्टिक बैग भी जब्त किए गए ताकि प्लास्टिक की वजह से पर्यावरण को नुक्सान न पंहुचे। इस मौके पर उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि शहर को साफ-सुथरा बनाना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने नगरपालिका सचिव मोहनलाल, एसएचओ पिहोवा को भी अतिक्रमण हटवाने बारे आदेश दिए।