इन्द्री विजय काम्बोज || हरियाणा कांबोज सभा के तत्वाधान में 28 जुलाई को इन्द्री की अनाज मंडी में शिरोमणि शहीद उधम सिंह कांबोज जी का 85 वां राज्य स्तरीय शहीदी दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है | इस समारोह में शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए हरियाणा सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे ! शहीदी दिवस कार्यक्रम को लेकर लोगों में बहुत उत्साह व जोश बना हुआ है ओर हजारों की संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर शहीदों को नमन करेगें।
भाजपा के वरिष्ठ नेता पंकज काम्बोज ने कहा कि शहीद किसी एक कौम के नहीं होते बल्कि पूरे समाज के होते है। हम सभी को शहीदों को समान रूप से सम्मान देना चाहिए ओर उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलकर समाज व देश का विकास करना चाहिए। इस कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री व करनाल से लोकसभा सांसद व हरियाणा सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल , करनाल लोकसभा के पूर्व सांसद संजय भाटिया , हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण , मंत्री डा. अरविन्द शर्मा , मंत्री श्री श्याम सिंह राणा , इन्द्री विधानसभा से विधायक व हरियाणा सरकार में चीफ व्हीप रामकुमार कश्यप , करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ,असंध के विधायक योगेन्द्र राणा व नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी , करनाल नगर निगम मेयर बहन श्रीमती रेनू बाला गुप्ता व भारतीय जनता पार्टी करनाल के जिला अध्यक्ष आदरणीय प्रवीन लाठर सहित कई पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक विशेष रूप से शिरकत करेगें। शहीदी दिवस कार्यक्रम में बाबा भूमणशाह धाम सिरसा के गद्दीनशीन बाबा ब्रहदास जी व उदासीन बड़ा अखाड़ा कुरुक्षेत्र के महंत महेश मुनि जी भी अपना आर्शिवाद देने के लिए पधार रहे है | आप सभी साथियों से विनम्र निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।
