डेरा कारसेवा गुरुद्वारे में गुरु की महिमा के गुणगान के साथ अटूट लंगर बरतेगा
गुरुपर्व प्रबंधक कमेटी की बैठक में तैयारियों की समीक्षा की
करनाल|| श्री गुरुपर्व प्रबंधक कमेटी द्वारा करनाल के डेरा कारसेवा गुरुद्वारे में गुरुंअर्जुन देव जी का शहीदी दिवस डेरा कारसेवा के प्रमुख पंथ प्रचारक बाबा सुक्खा सिंह जी केे मार्गदर्शन में 30 मई, शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस आयोजन को लेकर डेरा कारसेवा गुरुद्वारा में गुरु पर्व प्रबंधक कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता गुरुपर्व प्रबंधक केटी के प्रधान वरिंदर सिंह ने की। इस अवसर पर तय किया गया कि शहीदी पर्व संगत की उपस्थिति में मनसा जाएगा। इस बैठक में महासचिव इंद्रपाल सिह ने बताया कि शहीदी पर्व पर पर सुबह नौ बजे से दीवान सजाया जाएगा। इस कार्यक्रम में भाग ेलेन से देश भर से रागी ढाडी जत्थे पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर गुरु का अटूट लंगर बरता जाएगा गुरुपर्व प्रबंधक कमेटी के प्रधान बरिंदर सिंह, महासचिव इंद्रपाल सिंह ने बताया कि शहीदी पर्व कार्यक्रम सुबह 9 से दोपहर 3-00 बजे तक एवं सांय 6-30 से रात 10-30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर पहुँच रहे रागी, ढाडी एवं प्रचारक जत्थों में भाई गुरदित्त सिंह जी (हजूरी रागी) श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब ,भाई गुरप्रीत सिंह जी (हजूरी रागी, पाऊँटा साहिब) कविश्री जत्था भाई प्यारा सिंह जी, फिरोजपुर वाले भाई अमृतपाल सिंह जी (हैड ग्रन्थी) गु: मंजी साहिब पातशाही पहली करनाल शामिल हैं। नित्तनेम एवं पाठ रहरासि साहिब जी (भाई मंजूर सिंह जी एवं भाई गुरप्रीत सिंह जी)करेंगे। स्टेज सैक्ट्री की सेवा भाई दर्शन सिंह जी करेंगे इस अवसर पर गुरु का लंगर अटूट बरता जाएगा। इस अवसर पर रतन सिंह,गुरपाल सिंह डोनी, हरप्रीत सिंह नरूला, तेजेंद्र पाल सिंह डिम्पी उपसिथत थे। उन्होंने इस कार्यक्रम में सिख संगत से बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की