जिलावासियों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं : डीसी अनीश यादव

करनाल  विजय काम्बोज ||   डीसी अनीश यादव ने जिलावासियों को बधाई देते हुए कहा कि दीपावली के यह पावन त्यौहार आपके घर को रोशनी, समृद्धि, और खुशियों से भर दें। इस दीपावली, हम सभी मिलकर प्रकाश का त्योहार मनाएं, ज्ञान की जीत, अच्छाई की विजय का स्वागत करें। यह दीपावली आपके जीवन को प्रेम, हंसी और अनगिनत आशीर्वादों से भर दे। इस दीपावली की रौशनी आपके दिनों को गर्माहट के साथ भरे, और आने वाले वर्ष भी सफलता और उपलब्धियों से भरा हो।

  डीसी अनीश यादव ने जिला वासियों को दीपावली की बधाई दी और वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने के अभियान में सार्थक योगदान डालने के लिए ग्रीन दीवाली मनाने का भी आह्वान किया है। डीसी ने जिलावासियों को रौशनी के त्यौहार दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीवाली का त्यौहार सभी की जिंदगी में खुशहाली लेकर आए। उन्होंने कहा कि पटाखों से निकलने वाला जहरीला धुआं मानवीय जीवन के लिए जानलेवा बीमारियों का जरिया बनता है व बड़े पटाखों का प्रयोग बच्चों व बुजुर्गों और मरीजों के लिए घातक सिद्ध होता है। उन्होंने कहा कि कोशिश की जाए कि यह दीवाली साफ-सुथरी व पटाखों रहित मनाई जाए व एक दूसरे को बधाई देकर आपसी भाईचारे को मजबूत किया जाए। उन्होंने इस शुभ अवसर पर जिले के किसानों को भी अपील करते हुए कहा कि वे पराली को आग न लगाकर वातावरण की शुद्धता बरकरार रखने मेंं योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!