राजनीति से ऊपर उठकर समाज और देश की सेवा को प्राथमिकता देते हैं मनोहर लाल : अशोक शर्मा

306

ब्राह्मण खाप अध्यक्ष अशोक शर्मा ने मनोहर लाल के फैसले को बताया समाज के लिए प्रेरणादायक कदम
करनाल विजय  काम्बोज || हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय ऊर्जा व शहरी आवासन मंत्री मनोहर लाल द्वारा अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर प्राप्त करीब एक करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने के फैसले की सराहना हर वर्ग से की जा रही है। ब्राह्मण खाप के प्रदेश अध्यक्ष अशोक शर्मा ने मनोहर लाल के इस निर्णय को समाज के लिए प्रेरणादायक और अनुकरणीय कदम बताया है।
उन्होंने कहा कि आज के समय में जब लोग अपनी संपत्ति बढ़ाने की होड़ में हैं, वहीं मनोहर लाल ने अपने पुश्तैनी गांव बनियानी की जमीन बेचकर उसकी पूरी धनराशि राष्ट्रहित में समर्पित कर एक मिसाल पेश की है।
अशोक शर्मा ने कहा कि मनोहर लाल ने न केवल जमीन बेचकर प्रधानमंत्री राहत कोष में सहयोग किया है, बल्कि अपने पुश्तैनी घर को “मां शांति देवी पुस्तकालय” के नाम समर्पित कर ग्रामीण बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मार्ग प्रशस्त किया है। यह कदम दिखाता है कि वे राजनीति से ऊपर उठकर समाज और देश की सेवा को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज और खाप संगठन मनोहर लाल के इस निर्णय का स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि अन्य जनप्रतिनिधि भी उनसे प्रेरणा लेकर समाज के उत्थान में योगदान देंगे।