लाडवा, 19 जनवरी(नरेश गर्ग): लाडवा-मुस्तफाबाद रोड़ पर संजय गांधी स्कूल के नजदीक गुरूवार रात्रि एक मोटरसाइकिल सवार का संतुलन बिगडऩे के कारण खेत में गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।
लाडवा थाना के सब इंस्पेक्टर मूलचंद ने बताया कि शुक्रवार सुबह लाडवा थाना को सूचना मिली कि संजय गांधी स्कूल के नजदीक एक मोटरसाइकिल सवार खेत में पड़ा हुआ है और उसके ऊपर उसकी मोटरसाइकिल भी पड़ी हुई है।मौके पर जाकर देखा तो उसे मोटरसाइकिल सवार की मौत हो चुकी थी । उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान गांव जोगीमाजरा के ओमप्रकाश के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि शव को मौके से कुरुक्षेत्र के लोकनायक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि गुरुवार रात्रि को घना कोहरा पड़ रहा हो सकता है कि मोटरसाइकिल सवार का संतुलन बिगडऩे व कोहरे में सडक़ पूर्ण रूप से दिखाई न देने के कारण उसकी मोटरसाइकिल झाडिय़ों में से लोहे की कीले व तारों से होते हुए खेत में जा उतरी। जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। समाचार लिखे जाने तक किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।