धार्मिक कार्यक्रमों से बढ़ता है आपसी भाईचारा: जसबीर पंजेटा
लाडवा 26 मार्च (नरेश गर्ग): शहर की महावीर कॉलोनी तहसील रोड पर श्री महावीर सेवा समिति द्वारा पांचवा श्री खाटू श्याम फाल्गुन महोत्सव मनाया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में जिला परिषद वार्ड 7 एवं जजपा लाडवा हल्का प्रधान जसबीर पंजेटा ने शिरकत की। वही दीप प्रचलित समाजसेवी सत्य प्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया।
जसवीर पंजेटा ने श्रद्धालुओं से कहा कि इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए, ताकि आपसी भाईचारा बना रहे और इससे प्रकार के आयोजनों से भक्ति भाव भी सभी के अंदर बनती है मंडल के सेवक अजय सिंगला ने बताया कि पांचवें श्री खाटू श्याम फाल्गुन महोत्सव में बाहर से आए गायकों विधि गर्ग, सचिन सिघान व मोहित गोयल द्वारा सुंदर-सुंदर भजन सुनाए गए और मंच का संचालन प्रिंस बजाज द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यातिथि के रूप में जिला परिषद वार्ड 7 के सदस्य एवं जजपा हल्का प्रधान जसबीर पंजेटा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और श्री खाटू श्याम बाबा की आरती की। वहीं समाजसेवी सत्य प्रकाश गुप्ता ने दीप प्रचलित कर कार्यक्रम शुरु करवाया। महोत्सव के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। भजन गायकों द्वारा सुनाए गए भजनों पर श्रद्धालु थिरकने पर मजबूर हो गए। वहीं समिति की ओर से मुख्यातिथि व वशिष्ठ अतिथियों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं मौके पर अनिल आनंद, चरणजीत, अमित गर्ग, उपिंदर सिंह डिक्कू, हैप्पी जिंदल, नरेश मेहता, साहिल, शुभम, नरेश शर्मा, राजेंद्र अरोड़ा, अनिल मलिक, विजय भूषण, संजीव मल्होत्रा, विशाल कोहली, गीता आनंद सहित सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।