लाडवा में 6 अकतुबर को होगा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन

शहर में महाराजा अग्रसेन जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी – दुर्गेश गोयल
लाडवा ( गर्ग): श्री अग्रवाल सभा द्वारा लाडवा में महाराजा अग्रसेन जयंती इस वर्ष 6 अक्टूबर को धूमधाम से मनाई जाएगी।
लाडवा के लाला जमुनादास अग्रवाल पार्क में आयोजित बैठक में जानकारी देते हुए श्री अग्रवाल सभा के प्रधान दुर्गेश गोयल ने बताया कि अग्रवाल सभा की महिला इकाई व युवा इकाई मिलकर महाराजा अग्रसेन जयंती मनाएंगे । उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर को सुबह 8 बजे लाल जमुना दास अग्रवाल पार्क में 18 कुंडिया महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा जो अग्रवाल समाज के 18 गोत्रों पर आधारित होगा। उन्होंने बताया कि महायज्ञ के बाद पार्क से एक भव्य शोभायात्रा निकल जाएगी जो शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए बाबा बांसी वाला वृद्ध आश्रम में संपन्न होगी। शोभा यात्रा के दौरान महाराजा अग्रसेन चौक पर स्थापित अग्रकुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। 6 अक्टूबर को ही सांयकालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह समिति के संयोजक सुनील गर्ग जी ने बताया कि जयंती के सभी कार्यक्रमों को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है जिसमें श्री अग्रवाल सभा के साथ-साथ युवा इकाई व महिला इकाई भी अपने दायित्वों का निर्वाह कर रही है। अग्रवाल सभा के महासचिव विकास सिंघल ने समस्त अग्रवाल समाज से जयंती समारोह के सभी कार्यक्रमों में परिवार सहित बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है । उन्होंने बताया कि अग्रवाल समाज के प्रत्येक घर तक समारोह का निमंत्रण पत्र पहुंचाकर उन्हें सपरिवार आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर रविंद्र बंसल, योगेंद्र सिंघल, अमित गोयल, वीरेंद्र सिंघल, अनुज गोयल, राकेश गर्ग, रमेश बंसल, दीपक बंसल, विशाल मित्तल, डॉ मनोज गर्ग , डॉक्टर अमृतपाल गर्ग , मुकेश कुमार ,युवा प्रधान नीरज गोयल, लकी गर्ग , नवीन गर्ग ,अरविंद सिंघल , सहित बड़ी संख्या में समाज  समाज के लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!