दून पब्लिक स्कूल में भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया गया

35
इन्द्री विजय काम्बोज ||
दून पब्लिक स्कूल मुखाला में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पूर्ण श्रद्धा के साथ बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों ने भगवान परशुराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की। अध्यापक सुखदेव शर्मा ने विद्यार्थियों को भगवान परशुराम के जीवन की विशेषताओं से संबंधित गाथा व महिमा का वर्णन करते हुए सभी को यह संदेश दिया कि अपने घरों, मंदिरों तथा सार्वजनिक स्थानों में स्थित देवी देवताओं की मूर्तियों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना हम सभी का कर्तव्य होना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या सहित स्कूल के अध्यापकों रविंदर शर्मा,राम रतन कम्बोज,संदीप गर्ग, अरुण शर्मा, आशा शर्मा, नेहा शर्मा,मीना सीमा,गीता,रोमा,विमल,मधु,पूनम, रजनी,आरती,निशा,उषा, रितिका,गुरमीत कौर,दविंदर कौर,मीनाक्षी, आंचल, शबनम, पूजा सहित कई अन्य मौजूद रहे।