लाडवा (नरेश गर्ग): रविवार को लाडवा के एक निजी होटल में लॉयंस क्लब की ओर से होली पर्व धूमधाम से मनाया गया, जिसको लेकर क्लब के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी।
लायंस क्लब के प्रधान विशाल गर्ग ने कहा कि होली पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है और हम सभी को आपसी भेदभाव भुलाकर इस पर्व को धूमधाम से बनाना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि होली पर्व एक ऐसा पर्व है यदि किसी के प्रति मनमुटाव होता है, तो उसे इस दिन एक दूसरे को रंग लगाकर दूर किया जाता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को भाईचारे के साथ इस पर्व को मनाना चाहिए। इससे पूर्व सभी सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल आदि लगाकर होली पर्व की हार्दिक बधाई दी। वहीं मौके पर क्लब के सचिव हरीश छाबड़ा, स्वीटी भुल्लर, पारस गर्ग, सुरेंद्र छाबड़ा, अजय सैनी, हिमांशु गोयल और नितिन मागो सहित अनेक सदस्य उपस्थित है।