हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने श्रद्धांजलि सभा स्थल का लिया जायजा, उपायुक्त उत्तम सिंह रहे मौजूद।
करनाल । लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की 4 मई रविवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक डॉ. मंगलसेन सभागार में आयोजित होने वाली श्रद्धांजलि सभा के स्थल पर जाकर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने शनिवार को व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर उपायुक्त उत्तम सिंह सहित विनय नरवाल के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे।
हरविंद्र कल्याण ने कहा कि लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की निर्मम हत्या से परिवार को जो क्षति हुई है, उसकी पूर्ति तो कोई नहीं कर सकता लेकिन जनप्रतिनिधि व समाज के नाते सब इस परिवार के साथ खड़े हैं। इस दुख की घड़ी में केंद्र और प्रदेश की सरकार परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की श्रद्धांजलि सभा में आने वाले लोगों के लिए सही व्यवस्था करें तथा सुरक्षा व यातायात के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। बता दें कि लेफ्टिनेंट विनय नरवाल गत 22 अप्रैल को कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में निधन हो गया था।