निवेश के नए आयाम पर व्याख्यान आयोजित- सेबी सम्राट विश्वदीप शर्मा

करनाल विजय काम्बोज ||  राजकीय महिला महाविद्यालय, घरौंडा, बसताड़ा में प्राचार्य डॉ. महेंद्र सिंह बागी के कुशल निर्देशन एवं कार्यवाहक प्राचार्य नरेश सिंह के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग, अर्थशास्त्र विभाग की संयोजिका डॉ. मीनू आनंद एवं प्लेसमेंट सेल की संयोजिका डॉ श्रुति के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को निवेशक जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
डॉ महेंद्र सिंह बागी ने मुख्य वक्ता विश्वदीप, सम्राट ट्रेनर ऑफ सेबी का स्वागत किया और कहा कि वर्तमान समय में निवेश के नए-नए तरीकों को जानना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य नरेश सिंह ने कहा कि आज हम तेजी से प्रगति कर रहे हैं इसलिए हमें निवेश के विविधीकरण पर जोर देना चाहिए। नई तकनीक का प्रयोग करके हम अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं ।
मुख्य वक्ता विश्वदीप ने अपने व्याख्यान में छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया कि निवेश क्यों करना है, कहाँ करना है और निवेश करते समय क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए। निवेश करते समय बाजार का अध्ययन, बिना ज्ञान के निवेश नहीं, धैर्य रखने पर जोर दिया। स्मार्ट निवेशक बनने के लिए उन्होंने कहा कि हमें अपनी पूंजी को अलग अलग जगह निवेश करना चाहिए जैसे शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, एफ. डी., आर. डी., बचत खाते, डाकखाना, इंश्योरेंस आदि।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाला समय तकनीक का है जिसे सीखना हर व्यक्ति के लिए बहुत आवश्यक हो गया है । मंच का सफल संचालन डॉ मीतू चावला ने किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ मीनू आनंद ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर सहायक प्रो. दीपा ढुल, सहायक प्रो.पूजा रानी, डॉ सतीश, विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!