नशे को छोडक़र युवाओं को अपना ध्यान खेल प्रतियोगिताओं में लगाना चाहिए: संदीप गर्ग

गांव मथाना में ग्राम पंचायत द्वारा करवाई गई कबड्डी प्रतियोगिता
लाडवा, 21 नवम्बर(नरेश गर्ग): गांव मथाना में ग्राम पंचायत मथाना व ग्रामीण युवाओं द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
नेता संदीप गर्ग ने कहा कि आज कल युवा नशे की ओर बढ़ता जा रहा है, जो सरासर गलत है। नशे की ओर नहीं जाना चाहिए। क्योंकि सेहत व अपने आप के लिए हानिकारक है, नशे से घर तक बर्बाद हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि आज का युवा ही देश का भविष्य है, युवाओं को अपना ध्यान खेल प्रतियोगिताओं में लगाना चाहिए ताकि वह जीवन में आगे बढ़ सकें और कुछ कर सकें। उन्होंने कहा कि हरियाणा मिट्टी का राज्य माना गया है और कबड्डी एक ऐसा खेल है, जो मिट्टी में ही खेला जाता है। इसलिए युवाओं को कबड्डी जैसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए ताकि कुछ सिख भी सकें और खेलकर अपना व अपने माता-पिता का भी नाम रोशन कर सकें। वहीं ग्रामीण युवा आदित्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 20 टीमों ने भाग लिया। जो कि गांव सूरा, लौहारा, मथाना, सोनीपत, आदि से थी। वहीं आयोजकों द्वारा नेता संदीप गर्ग को सम्मानित भी किया गया। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि रवि कुमार, घनश्याम, संजीव, राकेश, संदीप, राहुल, सागर, मनीष, अंकुश, सन्नी, जोनी, अमित आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!