बाबैन,14 मार्च (रवि कुमार): गांव पटाकमाजरा में इनैलो के कार्यकत्र्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी ने मुख्यरूप से शिरक्त की। इस बैठक में पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी का पहुंचने पर इनैलो के कार्यकत्र्ताओं का जोरदार स्वागत किया गया। पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इनैलो पार्टी छतीस बिरादरी के लोगों की पार्टी है जिसमें हर वर्ग के हित सुरक्षित है। पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी ने कहा कि दिन प्रतिदिन इनैलो का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और आए दिन सैंकड़ों लोग पार्टी में शामिल हो रहे है। उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के में हर बूथ पर पांच सदस्यों की एक टीम बनाई जा रही है जो गांव में घर घर जाकर लोगों को पार्टी के साथ जोडने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनैलो के पक्ष में लहर चल चुकी है जिससे यह साबित होता है कि आने वाले दिनों में हरियाणा में इनैलो की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के के लोगों की हकों की लड़ाई लडऩे का काम करेंगे ताकि लाडवा हल्के के लोगों को सम्मान विकास व सम्मान रोजगार में भीगेदारी मिल सके।इस मौके पर जगदीप दुगारी, नरेश सैनी, विकास सैनी, रामपाल सैनी, अवतार सैनी व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।