लाडवा (नरेश गर्ग): मंगलवार को लाडवा-रादौर मार्ग पर स्थित माता बाला सुंदरी मंदिर परिसर पर एक कीर्तन व विशाल भंडारे का आयोजन समाज से विश्वास गर्ग द्वारा करवाया गया।
समाजसेवी विश्वास गर्ग ने कहा कि वह हर वर्ष दशहरे के बाद माता बाला सुंदरी मंदिर परिसर पर एक कीर्तन व भंडारे का आयोजन करते हैं। जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा मां भगवती का कीर्तन किया जाता है और दोपहर के समय कढ़ी-चावल, आलू-पूरी व हलवे का प्रसाद वितरित किया जाता है। वही मां भगवती की आरती भी की जाती है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को यह आयोजन करवाया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर राकेश गर्ग, बालकृष्ण गर्ग, अंकुश गोयल, साक्षी खुराना, अमित खुराना सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।