करनाल । गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल के कलाकार विद्यार्थियों ने इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में 7 पुरस्कार जीत कर रिकॉर्ड कायम किया और जिला करनाल में एक बार फिर पहला स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया। प्राचार्या डॉ शशी मदान ने बताया कि आईबी कॉलेज पानीपत में आयोजित इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में शास्त्रीय गायन में हमारे छात्र देव रावत ने पहला पुरस्कार जीत। कॉलेज ने पाश्चात्य समूह गान, सामान्य समूह गान, लाइट स्वर इंडियन, बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट, डिबेट में दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि छात्रा प्रिया मलिक ने एलोकेशन में तीसरा पुरस्कार जीता। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी विद्यार्थियों ने रत्नावली युवा महोत्सव में भाग लिया था और सभी चारों विधाओं में पुरस्कार जीते थे। इसके अतिरिक्त जनरल यूथ फेस्टिवल में भी विद्यार्थियों ने कुल 11 पुरस्कार जीते। कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस ने कहा कि विद्यार्थियों को तैयार करवाने में संगीत विभाग के आचार्य डॉ कृष्ण अरोड़ा का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि कालजी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव तत्पर है और विद्यार्थियों को हर संभव सहायता प्रदान करते हुए उनके मुकाम तथा लक्ष्य को प्राप्त करना ही कॉलेज का आखिरी उद्देश्य है। आई बी कॉलेज पानीपत में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सोमनाथ सचदेवा ने विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न और नकद पुरस्कार दे कर सम्मानित किया । इस अवसर पर प्रो. राबिया विर्क, सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रभारी डॉ बीर सिंह, डॉ देवी भूषण, डॉ अमरजीत कौर, मास्टर राजेश, रोनी, केशव, कशिश, कुणाल, मोहित, नवनीत कौर, अवनीत कौर, देवेंद्र, कमलप्रीत कौर, सलोनी चौहान व दीपक उपस्थित रहे।