करनाल वीएस भारती । गुरु नानक खालसा कॉलेज की होनहार छात्रा खिलाड़ी रिद्धि फोर ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में सिल्वर मेडल जीतकर एक बार फिर कॉलेज का नाम रोशन किया है। कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस ने छात्रा रिद्धि फोर को मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस ने बताया कि कॉलेज पूर्व प्रधान एवं पूर्व सांसद स्वर्गीय सरदार तारा सिंह जी के दिखाएं मार्ग पर चलते हुए निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि कॉलेज के प्रत्येक विद्यार्थी को हर संभव सहायता उपलब्ध कराना हमारा परम कर्तव्य है। कॉलेज के प्राचार्य डा. गुरिंदर सिंह ने बताया कि छात्रा रिद्धि फोर ने तीरंदाजी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है और खेलो इंडिया गेम्स के अंतर्गत यह प्रतियोगिता मेघालय की राजधानी शिलांग में आयोजित हुई थी। रिद्धि के पिता एवं कोच मनोज फोर ने बताया कि रिद्धि ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक पुरस्कार जीते हैं। उन्होंने बताया कि रिद्धि ने 12 अंतर्राष्ट्रीय मेडल तथा 68 राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीते हैं। इस अवसर पर खेल विभाग के डीपी वजीर सिंह तथा सुभाष कोच भी उपस्थित रहे।